बोलेरो की चपेट में आई महिला ने स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार-बांसडीह मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब बोलेरो की धक्के से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. सुचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भिजवा दिया. घटना के बाद दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. मौके पर उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद्र पहुँच गए.


घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि ग्राम सभा धरवार के गौरी पुरवा निवासी बुचिया देवी (55) पत्नी जुगेश्वर राजभर शुक्रवार के सुबह 6 बजे के करीब राशन लेने के लिए धरवार कोटे की दुकान पर जाने के लिए घर से निकली थी. अपने घर के सामने सहतवार- बाँसडीह मार्ग पर अभी पहुँची ही थी कि सहतवार की तरफ से तेज गति से जा रही बोलेरो ने धक्का मार दिया.


इसके बाद वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगी. आस पास के लोग दौड़कर उनके पास पहुंचे. घटना के बाद कुछ लोग बोलेरो का पीछा भी किए, लेकिन बोलेरो समेत चालक मौके से फरार हो गया. अभी वे लोग कुछ समझ पाते तब तक बुचिया देवी की मौत हो चुकी थी. सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भिजवा दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’