रसड़ा (बलिया)। हिन्दू युवावाहिनी के तहसील संयाेजक अतुल साेनी ने एसडीएम रसड़ा काे पत्रक दे कर रसड़ा नगर में गाय-भैंस व छुट्टा पशुआें का वध कर उनका मांस अवैध रुप से बिक्री किये जाने का आराेप लगाया है. उन्हाेने बताया है कि प्रदेश सरकार के फरमान के बाद अवैध बूचड़खाने बन्द हाे गये. लेकिन रसड़ा नगर के कसाई टाेले में कुछ घराें में धड़ल्ले से उक्त अवैध काराेबार किया जा रहा है. उन्हाेनें गाेपनीय ढ़ंग से छापा मारी करा कर कार्यवाही करने की मांग की है.