सुखपुरा (बलिया)। कस्बा स्थित एक दुकान से बदमाश कैश बॉक्श लेकर भाग गए. दुकानदार के अनुसार उसमे दिन भर की बिक्री के चार हजार रुपये थे. सुखपुरा चट्टी पर मोती चन्द्र गुप्ता की मिठाई की दुकान है. बुधवार की रात बाइक सवार दो युवक उनकी दुकान पर मिठाई लेने के लिए रुके. जब वह मिठाई तौल रहे थे. तो मौके का फायदा उठा कर युवक कैश बॉक्स लेकर भाग गए. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. बदमाशों ने कैश बॉक्स बैसहा चट्टी पर फेंक दिया था.