सिकन्दरपुर(बलिया)। बस स्टेशन चौराहा से शनिवार की शाम को अचानक एक नई बाइक चोरी चली गई. जब उसका मालिक उसे खड़ा कर के दुकान पर चाय पीने चले गए. उन्होंने इस सम्बंध में पुलिस को सूचना दे दिया है. क्षेत्र के एकेइल गांव निवासी मनोज कुमार यादव शाम को अपनी लाल रंग की नई ग्लैमर बाइक सड़क किनारे खड़ा कर एक दुकान पर चाय पीने गए. वापस आये तो मौके से बाइक गायब देख कर सन्न रह गए. काफी तलाश के बावजूद बाइक का पता नहीं चल पाया है.