सिकंदरपुर (बलिया)। भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को खरीद मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर देवेश गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा व कार्रवाई की मांग किया. आरोप लगाया कि नगर पंचायत में खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत बनने वाले पात्र गृहस्थी कार्ड में भारी धांधली की गई है.
भाजपाइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी
इस मामले में पहले भी ज्ञापन दिया गया था. हालांकि अब तक कोई कार्रवाई विभाग व नगर पंचायत द्वारा नहीं की गई है. अगर तत्काल जांच कर पात्र व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ज्ञापन देने वालों में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रयाग चौहान, अनिल गुप्ता ,लाल बचन शर्मा, सुदीप आर्य, अवधेश सिंह, सुरेश पांडेय, मिंकू पांडेय, मंजीत पांडेय, कृष्णा सोनी, भीम गोड़, सुशीला, इंदू, कलावती, चांदमुनी आदि मौजूद थे.