खेल शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक: अंचल

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के बघुडी गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने फीता काट कर ससमरोह किया. खेलों के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं. कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पटल पर लाने में सहायता मिलती है.आयोजन स्थल पर काफी संख्या में दर्शकों के साथ ही आशुतोष पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय ,धनंजय गुप्ता, बीरबहादुर ,जमील प्रधान ,भूषण ,दानिश बड़े(कमेटी के अध्यक्ष ) अमित श्रीवास्तव ,संतोष कुमार, कुम्भकरण, राजेश प्रधान आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’