असहाय महिला को दुबहर पुलिस की सहायता से मिला न्याय

दुबहर, बलिया.  स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबूराम तिवारी के छपरा थाना दुबहर के निवासिनी श्रीमती आशा देवी तिवारी उम्र 56 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजकुमार तिवारी द्वारा कुछ दिन पहले प्रार्थना पत्र देकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री , बलिया के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, को संबोधित करते हुए कई सालों से अपने प्रकरण का निस्तारण न होने के कारण आत्मदाह करने की धमकी दी थी. लेकिन 30 अक्टूबर 2021 को आत्मदाह करने की धमकी देने वाली महिला श्रीमती आशा देवी के मामले का निस्तारण दुबहर थानाध्यक्ष आर ०के ०सिंह द्वारा कराते हुए उनके डूबे हुए पैसे उनकी बिकी हुई जमीन जिसे दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, उसके एवज में आवेदिका को कुल 7,20,000 रुपये वापस दिलाया गया. आवेदिका श्रीमती आशा देवी को 7,20,000 रुपये उनके खाते में आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करा दिया गया.

 

आवेदिका द्वारा इस पुलिस की कार्रवाई से दुबहर पुलिस को कोटि-कोटि साधुवाद दिया. कहा कि अगर दुबहर थानाध्यक्ष आरके सिंह नहीं आए होते तो हमारे मामले का निस्तारण नहीं होता. मैंने कई वर्षों से कोर्ट कचहरी का चक्कर काटती रही लेकिन न्याय नहीं मिला. दुबहर पुलिस की इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’