डीसीए व रोडवेज बस में जोरदार टक्कर, डीसीएम चालक की मौत, बाल बाल बच्चे यात्री
बलिया. फेफना थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात करीब 9:00 बजे डीसीएम और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई.
जिसमें डीसीएम चालक की मौत हो गई. वहीं रोडवेज बस चालक समेत यात्री बार-बार बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि एनएच-31 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास डीसीएम और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना बेजोड़ था कि दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
इस घटना में जहां डीसीएम चालक की मौत हो गई. वहीं रोडवेज चालक समेत सवार यात्री बाल बाल बच गए.
टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहा चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
समाचार लिखे जाने तक डीसीएम चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया और मामले की छानबीन में जुट गई.