​स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ्य भारत का सृजन संभव

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिलाया गया ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प

रसड़ा (बलिया)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र के रजमलपुर उर्फ नवापुरा गांव में 17 से 25 अगस्त तक युद्धस्तर चलाये गये सफाई अभियान का समापन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह उर्फ टाइगर, ग्राम पंचायत अधिकारी वरूण सहाय, रोजगार सेवक शाहीद जमाल ने स्वयं गांव में झाड़ू लगाकर लोगों से सरकार की स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ्य समाज का सृजन किया जा सकता है. इस दिशा में यदि हम आप सभी गांव गली और टोलों को साफ रखते है, तो इससे समाज और मुल्क में खुशहाली आयेगी. उन्होंने कुड़ा निस्तारण, घास उन्मूलन व सफाई के लिये किये गये तमाम प्रयासों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान सफाईकर्मी हरिशंकर रावत, पुतुल देवी के साथ गांव के गणमान्य नागरिक रंजय सिंह, सर्वदेव राम, सुरेन्द्र सिंह अखिलेश सिंह, श्यामसुन्दर, सुरेन्द्र खरवार आदि ने अपना योगदान दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE