स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल हड़कंप

सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल हड़कंप मच गया. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी सिकन्दरपुर ने सीएमओ बलिया को पत्र लिखकर इस पूरे मामले से अवगत कराया है.

पत्र में बताया गया है कि चिकित्सालय में तैनात संविदा स्टाफ नर्स पूनम वर्मा बुधवार की रात 8 बजे ड्यूटी करने आयीं थी. वह गुरुवार सुबह 8 बजे ड्यूटी करके वापस लौटी. उक्त स्टाफ नर्स का कोरोना टेस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पन्दह में बने स्टैटिक बूथ पर करवाया गया था, जहां जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गईं.

इसके बाद 30 जुलाई 2020 से अगले 48 घंटों के लिए इमरजेंसी, एक्सीडेंटल और मेडिको लीगल सहित सारी सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. डॉ. व्यास कुमार ने बताया कि सारी सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी. इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर का सैनिटाइज कराने का कार्य जारी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’