बांसडीह नपं के 90 कर्मियों का कैम्प लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण

बांसडीह(बलिया)। नगर पंचायत परिसर में कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने फीता काट कर किया. स्वास्थ्य परीक्षण की शुरूआत भी स्वयं का रक्तचाप नपवा कर शुरूआत किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगरपंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के आयोजन के लिए नगरपंचायत के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और अस्पताल के चिकित्सक बधाई के पात्र हैं. कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण रुटीन में हो. क्योंकि नगर की सफाई व्यवस्था से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी आप लोगों पर है. विशेष कर महिला कर्मचारियों की बढती उम्र में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित होना चाहिए.

इस मौके पर अधीक्षक डाक्टर एसके तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों मे पढने वाले नौ माह से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण जरूर कराएं. इस कैंप में कुल 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. डाक्टर सुधीर कुमार तिवारी, डाक्टर दीपक गुप्ता, डाक्टर सगीर हसन, डाक्टर आनंद कुमार सिंह, फार्मेसिस्ट सुमंत यादव की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस मौके पर शत्रुघ्न सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह आदि लोग रहे. स्वागत अध्यक्ष रेनूसिंह, सिंधु सिंह ने संयुक्त रुप से किया और आभार अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’