गर्भवती महिलाओं व गरीब बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक बांटे किट्स

बलिया. कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर में राज्यपाल उत्तर प्रदेश/कुलपति के निर्देशानुसार कालेज परिक्षेत्र के गर्भवती महिलाओं और गरीब शिशुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए व सहयोग स्वरुप गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री किट और बच्चों को पाठ्य सहायक सामग्री किट वितरण किया गया.

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्रबन्धक तृप्ति शंकर मिश्र , प्राचार्य अभिषेक आर्ष ,प्रा०शि०संघ दुबहर के अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय, हृषिकेश सिंह, सा०स्वास्थ केन्द्र दुबहर के डा०वी० के०पाण्डेय, दिग्विजय सिंह, कम्पोजिट विद्यालय दुबहर के अध्यापक राजेश पाण्डेय, नरेन्द्र मिश्र, सन्तोष यादव उपस्थित रहे. संचालन अनिल तिवारी व अध्यक्षता प्रबन्धक तृप्ति शंकर मिश्र ने किया.

बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’