बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन अचानक बाँसडीह ब्लॉक पर निरीक्षण करने गुरुवार आ धमके. उन्होंने उपस्थिति पंजिका को देखने के बाद कुछ अभिलेखों से सम्बन्धित जानकारी ली. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो सम्बन्धित की जवाबदेही तय की जाएगी. अनियमितता मिलने पर विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी झेलनी पड़ेगी.
इसके बाद वे स्वास्थ्य केंद्र सहित तहसील में भी पहुंचे. स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थिति पंजिका की जांच की तो चार चिकित्सक डॉ दीपक कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ अनुप कुमार व डॉ दिनेश कुमार अनुपस्थित मिले. पूछे जाने पर इन डॉक्टरों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. इस पर अनुपस्थित चारों डॉक्टर को सीएमओ के माध्यम से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए.
सीडीओ विपिन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ डॉक्टर अनुपस्थिति थे, हमने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार की मंशा के मुताबिक कार्य प्रणाली में शिथिलता पर कार्रवाई भी निश्चित होगी. इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, डॉ एसके तिवारी, खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार, डा विनोद कुमार सिंह, डा विरेंद्र कुमार, ईडीएम अभिजात सिंह उपस्थित थे.