प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री के यहां पत्र भेजने के बाद बिजली विभाग में हड़कम्प

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, किया सर्वे

अगले दिन से शुरू हो सकता है कार्य

बैरिया(बलिया)। मुरली छ्परा अन्तर्गत लोक नायक जयप्रकाश नारायण के गांव ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार की प्रधान रुबी सिंह ने मख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को पत्र देकर ग्राम पचांयत में विद्युत कनेक्शन लेने के बाउजूद भी कई टोलों में तार, पोल के अभाव में ग्रामीणों के विद्युत आपूर्ति सुविधा से वंचित होने की बात बताई थी. साथ ही ग्राम पचांयत के पर्यटन केन्द्र से जुड़ा होने, सोनबरसा से जेपी नगर तक का 33 हजार हाई बोल्टेज तार भी जर्जर, कई बार तार टेटने से बड़ी दुर्घटना होते होते बचने, कई खम्भों में अर्थिगं आने से कई मवेशियों के कालकवलित होने की बात बताते हुए समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ग्राम प्रधान के पत्र को त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमन्त्री कार्यालय के आदेश के अनुपालन में मगंलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता व अवर अभियन्ता कोड़रहा नौबरार गावं में पहुंच कर मुहल्लो का निरीक्षण किये. प्रधान रुबी सिंह ने पूछा की काम कब से शुरु होगा, तो अधिशासी अभियन्ता ने बताया की कार्य शीध्र प्रारम्भ होगा. मख्यमन्त्री कार्यालय के आदेश के बाद विद्युत विभाग मे हड़कम्प मचा हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE