

बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा के साथ पहुंचकर नगर पंचायत कर्मियों ने पौधरोपण किया. अधिशासी अधिकारी ने बताया कि हमारे नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आवाहन पर 2200 से अधिक पौधरोपण करने का लक्ष्य मिला है. जिस क्रम में नगर पंचायत के प्रत्येक कर्मचारी को 50-50 पौधे लगाने व उसकी देखरेख करने का लक्ष्य दिया गया है. यह लक्ष्य नगर पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासदों को भी दिया गया है. इन सब के अलावा पंचायत के जागरूक लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जो पौधे लगाएगा वह उसकी देखभाल भी करेगा.
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी के अलावा राधेश्याम वर्मा, आनंद गुप्त, नागेंद्र प्रसाद, दरोगा वर्मा, विंदा यादव, धर्मेन्द्र गुप्त सहित नगर पंचायत के सफाई कर्मी मौजूद थे.
