

लखनऊ। गाजीपुर जिले के सपा के वरिष्ठ नेता रामाधार यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर अखिलेश यादव को मुकुट पहनाकर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया और क्षेत्र के समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया.
इस संदर्भ में रामाधार यादव ने बताया कि देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा विकास कार्य किया है. इतना विकास किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है. श्री यादव ने बताया कि जखनियां के क्षेत्रीय विधायक सुब्बाराम यादव केवल विधायक निधि बेचने में लगे हैं. लोहिया आवास अपने रिश्तेदारों में ही बांट दिये. पीडब्ल्यूडी द्वारा जितने भी सड़के बन रही हैं, उसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा भारी कमीशन लिया जा रहा है. जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. क्षेत्रीय विधायक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री ने इन सारी समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया कि जांच कराकर कठोर कार्रवाई होगी. इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबचन यादव, युवा सपा नेता सुधीर यादव, विमल कुमार सोनकर आदि मौजूद थे.
