रेवती (बलिया)। पुलिस प्रेक्षक डीआईजी दीपांकर भट्टाचार्य ने सोमवार को स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण कर विभिन्न जानकारियां लेने के पश्चात थानाध्यक्ष शशि मौलि पाण्डेय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. भट्टाचार्य ने गुंडा एक्ट रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर के अलावे शस्त्र जमा, 107 /16 की कार्रवाई, गुंडा एक्ट, मिनी गुंडा एक्ट, संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों के बाबत जानकारी लेते हुए उपस्थित अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि 180 शस्त्र जमा किए जा चुके हैं. 2165 लोगों के विरुद्ध 107 /16 की कार्रवाई की गई है. 20 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, 136 लोगों के विरुद्ध 110 जी (मिनी गुण्डा एक्ट) की कार्रवाई, हड़िहां कला, नवका गांव, दुर्जनपुर, गोपाल नगर, श्रीनगर में सात अतिसंवेदनशील बूथ हैं. स्थानीय थाने की कार्रवाई से संतुष्ट भट्टाचार्य सहतवार की तरफ निकल गए. निरीक्षण के दौरान एसआई विजय प्रकाश मौर्या, अजय पाण्डेय, इम्तियाज जी आदि मौजूद रहे.