रसड़ा (बलिया) | हजरत रोशन शाह बाबा का 157 वा सालाना उर्स मुबारक 6 अप्रैल को मनायी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी खालिद अब्दुल मन्नान ने दी. बताया कि पांच अप्रैल को सुबह कुरान खानी दोपहर में लंगर आयोजित किया जायेगा. साथ ही 6 अप्रैल को शाम को चादर पेशी की जायेगी. देर रात्रि कौव्वाली का भी प्रोग्राम है.