रसड़ा (बलिया)। हजरत रोशन शाह बाबा का 157वां सालाना उर्स मुबारक का गागर एवं चादर का जुलूस निकाला गया. हिन्दू मुस्लिम एकता व आपसी सौहार्द के प्रतीक इस सालाना उर्स में मुस्लिमों के साथ साथ हिंदुओं ने भी बढ़ चढ़ कर सहभागिता की. रोशन शाह बाबा के मजार से निकला गागर चादर मुन्सफी मस्जिद के अंदर हजरत अली शाह, बुढ़न शाह बाबा, कौड़िया शाह बाबा, नाथ बाबा के चादर पेशी के बाद चादर रोशन शाह बाबा के मजार पर चढ़ी.
वहां लोगों ने बाबा के मजार पर अकीदत के फूल चढ़ा कर सलामती की दुआ मांगी. चादर गागर को पूरे नगर भ्रमण ब्रम्हस्थान, मुन्सफी तिराहा, हॉस्पिटल रोड, मिशन रोड, भगत सिंह तिराहा, रेलवे स्टेशन, प्यारेलाल चौराहा होते हुए गुजरा. जिसमें शामिल जायरीनों ने नातिया कलाम पढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे. देर रात कौव्वाली का भी प्रोग्राम रखा गया है. इसमें मुहम्मद जहांगीर, शमशाद अली, पप्पू अली, शकील अली, ठाकुर प्रसाद, ओम प्रकाश वर्मा, मनोज जायसवाल, संतोष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे.