नेशनल हाईवे जाम करने के बाद जागा नगर पालिका प्रशासन

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा नगर क्षेत्र में कराए जा रहे घटिया निर्माण कार्यों तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के खिलाफ छात्र नेता विकास पांडेय उर्फ लाला का भृगु आश्रम स्थित शास्त्री पार्क में बेमियादी अनशन बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा. किसी अधिकारी के द्वारा अनशन का संज्ञान नहीं लेने पर लाला के समर्थकों ने एनएच को जाम करने का निर्णय लिया.

अनशन का संज्ञान नहीं लेने पर छात्र नेता लाला के समर्थकों ने एनएच को जाम करने का निर्णय लिया. (फोटो - कृष्णकांत पाठक)
अनशन का संज्ञान नहीं लेने पर छात्र नेता लाला के समर्थकों ने एनएच को जाम करने का निर्णय लिया. (फोटो – कृष्णकांत पाठक)

अधिशासी अधिकारी ने दिया भरोसा, कार्रवाई होगी

बुधवार को सुबह दो घंटे के लिए शास्त्री पार्क के सामने एनएच को जाम कर दिया गया. नगर पालिका प्रशासन तथा नपा के चेयरमैन प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जाम लगने से दोनों तरफ छोटे तथा बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन ठप हो गया. मजबूरन लोगों को गलियों के सहारे यात्रा करनी पड़ी. इसके बाद नगरपालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा शास्त्री पार्क पहुंचे. बेमियादी अनशन पर बैठे छात्र नेता विकास पांडेय उर्फ लाला को उन्होंने आश्वासन दिया कि हफ्ते भर के अंदर उनकी तेरह सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. अधिशासी अधिकारी के आश्वासन के बाद अनशनकारी लाला ने अनशन समाप्त कर दिया. लगे हाथ छात्रों ने पथावरोध भी हटा लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

क्या खास है 13 सूत्री मांग पत्र में

  • चित्रगुप्त मंदिर से आजाद पार्क नया चौक होते हुए दुर्गा मंदिर मार्ग तक रोड निर्माण
  • कदम चौराहा से अमृतपाल इकरा सिंह तक रोड निर्माण
  • मीठी चौराहे से बरास्ता टाउन डिग्री कॉलेज पावर हाउस तक रोड निर्माण
  • एनसीसी तिराहे से बरास्ता कुंवर सिंह चौराहा पावर हाउस तक रोड निर्माण
  • अशोका होटल से पुलिस अधिक्षक कार्यालय तक रोड निर्माण
  • हनुमान मंदिर से बरास्ता जिला महिला चिकित्सालय और बंधे से सीतापुर आंख अस्पताल तक रोड निर्माण
  • चित्रगुप्त मंदिर से भृगु मंदिर के पीछे से बलिया बैरिया मार्ग तक रोड निर्माण
  • सीतापुर आंख अस्पताल से चाबी घाट  तक बंधे का निर्माण
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE