छोटे-मोटे विवादों को समझा बुझाकर निस्तारित करवाएं

बलिया। शहर कोतवाली में समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने फरियादियों की समस्याओं को सुना. उन्होंने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण के तरीके भी समझाये. इस अवसर पर आए चारों प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे विवादों को दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर निस्तारित कराया जा सकता है. भूमि विवादों के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि लेखपाल व पुलिस आपसी सामन्जस्य बनाकर ऐसे मामलों को निपटायें. डीएम ने फरियाद लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि समाधान दिवस के अवसर पर आयी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होता है. इस अवसर पर सीओ केसी सिंह, कोतवाल डीके श्रीवास्तव, एसआई राजकुमार सिंह समेत कानूनगो व लेखपाल गण मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE