बलिया। एक मंच पर खड़े होकर सबने अपने जिले के गौरव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि सभी राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आए और सर्वदलीय नेताओं ने दी शहीद राजेश यादव को श्रद्धांजलि.
बलिया के बेटे को भारत की सीमा पर शहीद होने पर सभी को गर्व है. इसीलिए तो शहीद के शव यात्रा में सर्वदलीय नेताओं ने भारी संख्या में भाग लिया. शहीद के दरवाजे से लेकर शव यात्रा तथा अंत्येष्टि तक में शामिल होने वालों में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार के पंचायती राज एवं सैनिक कल्याण मंत्री रामगोविंद चौधरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष सुधीर पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज मंगल यादव, क्षेत्र पंचायत के ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र गुड्डू राय, केबिनेट मंत्री नारद राय के पुत्र निक्कू राय, समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भीम चौधरी, नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, परमात्मा नंद पांडेय, कांग्रेस पीसीसी सदस्य विजय कुमार सिंह, रंजन श्रीवास्तव, रमाशंकर तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के आनंद स्वरूप शुक्ल के अलावे प्रधान बिट्टू मिश्र, घनश्याम पांडेय, बलदेव प्रसाद गुप्ता, पिंटू मिश्र आदि. इसके अलावे प्रधान संगठन के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पाठक, अखार के सुनील सिंह, गुड्डू सिंह, रणजीत सिंह, सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के प्रधान विनोद दुबे आदि आदि. प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस और पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी भी एक साथ पुष्प चक्र अर्पित किए.
शहीद स्पेशल
पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो
शहीद की मां और पत्नी की प्रदेश सरकार देगी पेंशन
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है, ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
दुबहर पहुंचा शहीद का शव, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
भड़सर गंगा घाट पर होगी शहीद राजेश की अंत्येष्टि
‘एहसे जतना बतियावे के बा अबहिंए हमरा से बतिया ले रे माई’
गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती
बीस दिन पहले ही घर आए थे लांस नायक राजेश
उरी के शहीदों में बलिया के राजेश कुमार यादव भी
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.