गाजीपुर में शहीदों को रंगोली-पेंटिंग्स से सलाम, कैंडल जला श्रद्धांजलि

गाजीपुर। बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत डॉ.राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में राष्ट्रभक्ति से संबंधित पेंटिंग तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई. उसमें छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अंदाज में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पेंटिंग में बीए भाग दो की पूजा चौहान प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय तथा सुप्रिया सिंह तृतीय रही, जबकि रंगोली में सुप्रिया सिंह बीए भाग एक प्रथम, रंजना, रंभा तथा खुशबू राज द्वितीय स्थान पर रही.

barachanvar

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.सानंद सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिभा में निखार आता है. प्राचार्य डॉ. धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बड़ों के आशिर्वाद से बढ़कर कोई धन नहीं है. कार्यक्रम में कॉलेज परिवार के सभी सदस्य उपस्थित  रहे. उधर, आरएस कान्वेंट स्कूल परिसर में कश्मीर में शहीद वीर सपूत शशांक सिंह तथा मनोज कुशवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. स्कूल के बच्चों ने अपने हाथ में जलती मोमबत्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’