गाजीपुर। बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में रविवार को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी एवं फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य के द्वारा फादर हार्टमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
प्रार्थना गीत एवं स्वागत गीत के पश्चात अतिथियों का माल्यापर्ण किया गया. अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप दिवाल घडी से लेकर साइकिल तक प्रदान किया गया. अपने सम्बोधन में फादर पी विक्टर ने कहा की ऐसी परीक्षाओं से बच्चों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा जागृत होती है. पुरस्कार बडा या छोटा मायने नहीं रखता है. आज छोटा पुरस्कार पाने वाला कल बड़े पुरस्कार के काबिल हो जाता है. बस आप मेहनत और इमानदारी से अध्ययन करें. सकारात्मक सोच के साथ आपके द्वारा की गयी मेहनत आपको निश्चित रूप से सफलता के शीर्ष पर पहुंचने में सहायक सिद्ध होगी. आपने इस कार्यक्रम की प्रसंशा की और आयोजकों को खुले मन से बधाई दी.
कार्यक्रम के अन्त में मतदान की अपील के साथ उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी. सभी आगन्तुकों का स्वागत राजेश कुशवाहा अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण समारोह ने एवं आभार संयोजक अजीत यादव के द्वारा व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष करीमुद्दीन पुर बालमुकुन्द मिश्र, सुरेश उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ एनके सिंह संपादक, राम सागर यादव सदस्य जिला पंचायत, सीडी जान, रमेश चन्द्र यादव, सुभाष सिंह,दिनेश राय गुड्डू, शुभनरायण यादव, काशी नाथ यादव पूर्व प्रधान, शिब्बू मिश्रा,रणजीत यादव, चन्द्रमा सिंह यादव प्रताप मिश्रा समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे.