

लोक नायक के गांव की महिला प्रधान ने इस सन्दर्भ में सीएम को लिखा था पत्र
बैरिया (बलिया)। अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों के नौनिहाल भी कुर्सी मेज पर बैठेंगे. अभी तक बच्चे दरी बोरे पर बैठ रहे हैं. योगी सरकार ने अपने नए बजट में नौनिहालों को सुविधा दी है. अब सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी सम्मान के साथ खुद के स्कूल बेंच व मेज पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करेंगे. यह एक अच्छी पहल है. योगी सरकार के बजट पर जेपी के गांव जयप्रकाशनगर कोड़हरा नौबरार की महिला प्रधान रूबी सिंह ने खुशी का इजहार किया. बकौल रूबी सिंह मैने इस व्यवस्था की शुरूआत विगत 26 जनवरी को ही खुद के बजट से गांव के ही टोला काशीराय मिडिल स्कूल से कर दिया था. वहां सभी बच्चों को बैठने के लिए मैने कुर्सी-बेंच मुहैया कराया और इस व्यवस्था को प्रदेश भर में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को भी पत्र लिखा था. मुझे खुशी इस बात की भी है कि योगी जी की सरकार में गांव स्तर के प्रतिनिधि के पत्रक भी काफी अहमियत रख रहे हैं. सरकार के बजट में गांव स्तर के एक प्रतिनिधि की मांग पूरी हो गई, अब इससे ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है ?

सरकार के इस बजट से खुश प्रधान रूबी सिंह के पति समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने भी सराहना करते हुए कहा कि योगी जी ने शिक्षा में सुधार के लिए यह व्यवस्था कर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नैनिहालों को भी बेहतर सम्मान देने का काम किया है. अभी तक सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे जमीन पर बैठने को मजबूर थे. केवल उन्हीं स्कूलों में कुर्सी-मेज हैं जहां जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी या शिक्षकों ने अपने स्रोतों से फर्नीचर खरीदा है. अब सभी सरकारी स्कूलों की दशा भी बदल जाएगी, वजह कि योगी सरकार ने प्राथमिक स्तर के शिक्षा में सुधार को अन्य भी कई बेहतर कदम इस बजट के माध्यम से उठाएं हैं.