बांसडीह के शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव, सहतवार में निकली शिव बारात

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह व सहतवार के आस पास के शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शोक हरण नाथ असेगा, बाबा सैदनाथ, बाबा अवनिनाथ, श्रीमहत्पालेश्वरनाथ सहित विभिन्न शिवालयों पर सुबह 4 बजे से ही श्रध्दालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी. 

भक्त गण हर हर महादेव, जय भोले शंकर के नारे के साथ मंदिर गुंजायमान हुए. श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना की व वहां लगे मेले का आनंद भी उठाया. वहीं सहतवार में श्रीमहत्पालेश्वरनाथ भोले भंडारी की बारात भी निकली, मन्दिर के मुख्य पुजारी उमाशंकर दुबे द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चारण एवं हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली गयी. जुलूस मे किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस बराबर चक्रमण कर रही थी.

शिव बारात में बच्चों द्वारा तरह तरह की झांकियां निकाली गयी. भूत प्रेत बने बच्चे तरह तरह के करतब दिखा लोगो को मन्त्र मुग्ध कर लिए थे. बारात की जुलूस मन्दिर से शुरू होकर दुर्गा मन्दिर दक्षिणटोला पुरबटोला होते हुए पुरे नगर पंचायत का भ्रमण कर शाम को वापस फिर मन्दिर पर स्थापित कर दिया गया. शिव बारात को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने मे नीरज सिह “गुड्डू,” पवन गुप्ता, हरिशंकर पांडेय, मिथिलेश चौबे, अमित पाण्डेय, राजू सोनी, शिवशंकर पाण्डेय, पंकज सिंह, मोहन जी, तकईप्रसाद, विजय शंकर गुप्ता आदि अन्य की अहम भूमिका रही.

Read These:

गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’