हर घर तिरंगा अभियान: बलिया के सभी 350 डाकघरों में उपलब्ध हुआ तिरंगा
बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि देश में आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक नागरिक को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय के मन में राष्ट्रीय प्रेम की भावना को जागृत करना है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को सफल बनाने के लिए व्यापक जन सहभागिता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया है.
उधर, बलिया डाकघर के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने जिलाधिकारी को तिरंगा झंडा देकर स्वतंत्रता दिवस का आगाज किया. उन्होंने बताया कि बलिया में 350 डाकघर है.
इसमें सामान्य लोगों और सरकारी प्रतिष्ठानों सभी के लिए पर्याप्त संख्या में झंडा उपलब्ध हैं. डाकघर में प्रति तिरंगा झंडा ₹25 के दर से विक्रय किया जाना है. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि आप 3/2 साइज के तिरंगे झंडे को अपने नजदीकी डाकघर से खरीदें और स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएँ.