अमर शहीद मंगल पांडेय को याद कर धन्य हुआ भृगु क्षेत्र

बलिया। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस के अवसर पर कदम चौराहा पर स्थित प्रतिमा के समक्ष गार्ड आफ आनर पुलिस प्रशासन के द्वारा दिया गया. जिला अधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट आरजी सिंह ने झण्डोत्तोलन किया. राष्ट्रगान के पश्चात उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पाण्डेय भारत माता के सच्चे सपूत थे. उनकी कुर्बानी हमेशा यादगार रहेगी. 

शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में राजनीति में आग भारतीय को अमर शहीद मंगल पाण्डेय की बलिदान को सहेजने को जरूरत है, ताकि समृद्धि एवं सशक्त लोकतांत्रिक भारत में आजादी के सपने समाहित हो सके. इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर भृगु बाबा शिक्षण संस्थान सहित अन्य विद्यालय के बच्चें द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. शहीद के प्रतिमा पर जनपद के विभिन्न राजनैतिक दल के नेता, समाजसेवी अधिवक्ता, साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी आदि वर्ग के लोगों ने अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस कार्यक्रम में नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, सपा के पूर्व अध्यक्ष डा.अजय मिश्र, डा.विश्राम यादव, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, प्रियम्बद दुबे, सभासद ददन यादव, अजीत वर्मा, रामजी गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, डा.शिवकुमार मिश्रा, सियाराम यादव, मुन्ना पाण्डेय, संतोष तिवारी, अमरनाथ मिश्र, परमात्मा पाण्डेय, शिवानंद ओझा, केके पाठक, श्यामनारायण पाण्डेय, बब्बन विद्यार्थी, रणजीत सिंह, अख्तर अली, संजीव कुमार डम्बू, रोशन जायसवाल, शंकर तिवारी, ब्यास गोड, राकेश चैबे, छोटे पाण्डेय, संदीप चैबे, कुंजबिहारी वर्मा, बलिराम चौबे, विजय चौबे, सुनिल गिरी, द्विजेन्द्र मिश्र, अर्जुन बिंद, श्रीकांत उपाध्याय, ओमप्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. संचालन स्मारक समिति के मंत्री राजकुमार पाण्डेय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’