![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2013 में जनपद के धरहरा निवासी धनंजय कुमार यादव ने सफलता हासिल की है. इनका चयन सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर हुआ है. इसी 3 मई को आए परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजनों और आसपास के लोगों में खुशी की लहर है. धनंजय की प्रारंभिक शिक्षा बलिया में ही शिशु मंदिर से हुई. इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया. बुंदेलखंड इंजीनियरिंग कॉलेज, झांसी से बीटेक की डिग्री लेने के बाद हजारीबाग (झारखंड) में जूनियर इंजीनियर के पद पर सेवा शुरू की. इसके बाद भी धनंजय ने अपना प्रयास जारी रखा और पब्लिक सर्विस कमिशन प्रयागराज के तहत इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता हासिल कर सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर इनका चयन हो गया. धनंजय का बड़े भाई संजय यादव जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लिपिक हैं.