रेवती(बलिया)। योगी सरकार के एक साल पूरा होने पर मण्डल अध्यक्ष कौशल सिंह के नेतृत्व में रेवती मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई संदेश प्रेषित किया. कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. साथ ही योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया. मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए और उनसे लाभार्थियों को लाभांवित कराया जाय. प्रत्येक सेक्टरों के सेक्टर संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक लेकर उनको मिशन 2019 के लिए कमर कसने का आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नक्शे कदम पर चल रही है. जिससे आम जनमानस का कल्याण हो सके. इस अवसर पर प्रभारी प्रभुनाथ उपाध्याय, मंडल महामंत्री जितेंद्र नाथ पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष अनिल सिंह, वीर बहादुर पाल, ओंकारनाथ ओझा, धनंजय सिंह, झाबर पाण्डेय, मुन्ना सिंह, दिनेश गिरी, गणेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह तथा संचालन युवा मोर्चा संयोजक अर्जुन चौहान ने किया.