बलिया में भी कहा गया हैप्पी बर्थ डे डिप्टी सीएम साहब

बलिया। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 49वां जन्मोत्सव कुशवाहा छात्रावास परिखरा में मनाया गया. इस अवसर पर 49 किलो का केक काटा गया, आतिशबाजी, पौधारोपण कर उनके यशस्वी दीर्घायु जीवन की कामना की गई.
इस अवसर पर शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कहा कि बलिया की माटी पर प्रदेश अध्यक्ष के रुप में पहली बार पधारें केपी मौर्य जी का अनुभव महर्षि भृगु द्वारा श्रीहरि विष्णु के साथ घटी घटना की पुनरावृत्ति थी. मौर्य का जीवन भी पीएम मोदी के जीवन सरीखा चाय बेचने से शुरु होकर संघ, विहिप के पूर्णकालिक प्रचारक से भाजपा के सांसद प्रदेश अध्यक्ष और अब तक सूबे के डिप्टी सीएम तक पहुँचे हैं.
जन्मोत्सव में पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़े लाल मौर्य, शिवबचन वर्मा, दहारी ठाकुर, ओमप्रकाश, तेजू गुप्ता, डाॅ. विशाल, रमेश वर्मा, डा. बृजनाथ कुशवाहा , अजीत कुमार, वेदप्रकाश, परमात्मानंद कुशवाहा, चन्द्रबली वर्मा, रामनाथ वर्मा, बंटी वर्मा, अखिलेश, प्रमोद कुमार, पवन कुमार, सीताराम प्रधान, विशाल, सजेश , मनीष, संतोष वर्मा आदि सैकड़ों लोगों ने सिरकत किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’