बलिया। नगरपालिका कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की कार्यशाला में सभासदों ने अध्यक्ष अजय कुमार व इओ विनोद कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी में जमकर बवाल किया. इस दौरान वहां जमकर कुर्सियां चलीं व मेज आदि पलट दिए गए. हंगामे के चलते काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही. कुछ देर तक चली अफरा-तफरी के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद कार्यशाला स्थगित कर दी गई.
नगर के अंदर 4 जनवरी से चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 को लेकर नपा के तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसमें सभी सभासदों व जागरुक नागरिकों को बुलाया गया था. शहर को स्वच्छ रखने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बात चल रही थी. इसी दौरान सभासदों ने सफाई कर्मचारियों की कमी के मुद्दे को उठाया. ईओ ने बैठक में इस संदर्भ में प्रस्ताव लाकर सफाई कर्मियों को बढ़ाने की बात कही. इसी बीच एक व्यक्ति ने सफाई कर्मियों की संख्या पर्याप्त होने की बात कह कर तर्क करने लगा. इस पर अन्य सभासदों ने बीच में न बोलने की नसीहत दी. इसी बात को लेकर दोनों तरफ से वाद विवाद होने लगा. इतने में सभी सभासद अध्यक्ष पर सभासदों की तरफ से न बोलने का आरोप लगाते हुए लामबंद होकर नारेबाजी करने लगे. हंगामे में दर्जनभर कुर्सियां व मैच क्षतिग्रस्त हो गए. यह देख कई सभासद बैठक से बाहर निकल आए. कार्यशाला स्थगित कर दी गई.