मनियर, बलिया. विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव में घाघरा नदी के छाड़न के नाले के ऊपर बना पुलिया का आधा हिस्सा गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे पानी के अत्यधिक दबाव के कारण टूटकर तेज धारा में बह गया. इससे ग्रामीणों के आने-जाने में कठिनाई हो रही है.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और विकासखंड मनियर के संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया कराया है.
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव के लिए घाघरा नदी के छाड़न में साल 2008 में करीब पांच लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था.
ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए यहां पहुंचे लेखपाल प्रदीप कुमार नाव की व्यवस्था करने में प्रयासरत रहे. वहीं सोनूपार गांव के समीप सड़क का नुक़सान न हो इसके लिए प्रशासन के कार्यरत हैं.
इस संदर्भ में विकास खंड मनियर के एक डीओ पंचायत वकील यादव ने कहा है कि लोगों को आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है. पानी सूखने पर पुल का निर्माण कराया जाएगा.
(बांसडीह से रवि शंकर की रिपोर्ट)