

सिकन्दरपुर (बलिया)। उभाव थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुई मारपीट में आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने चार महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
आखोप ग्राम में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें निशाचरी (28) पत्नी दिनेश और नागेश्वरी (60) पत्नी मथुरा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं अखोप के गणेशपुरा में मारपीट के दौरान काजल (15) पुत्री दिनेश, सुनैना (40) पत्नी लल्लन और कुमारी निशा (21) पुत्री लल्लन गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घटनाओं की सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां गंभीरावस्था के चलते निशाचरी, नागेश्वरी, काजल और एकमी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
