बैरिया, बलिया. बैरिया तहसील क्षेत्र के रेवती थाना अंतर्गत श्रीनगर बिन्द टोली गांव में शनिवार की दोपहर को चाय बनाते समय गैसस्टोव से लगी आग ने कई रिहाइशी झोपड़ों को चपेट में लिया। इनमें हजारों रुपये नकद समेत लाखों रुपये का खाद्यान्न, कपड़े, घरेलू समान जल कर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक कुन्नू यादव के घर शनिवार की दोपहर को महिला गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी कि अचानक रेगुलेटर के पास गैस लीक होने लगी और आग भड़क गई। उसका फूस का बना रिहायशी झोपड़ा जलने लगा और उसकी चपेट में राजन यादव, रवीन्द्र यादव, बेचू यादव, ओमप्रकाश यादव व जयप्रकाश यादव के रिहाइशी झोपड़े भी जल गए।
ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के बाद भी नहीं पहुंची। बाद में मौके पर पहुंचे लेखपाल रितेश कुंवर ने नुकसान का जायजा लेकर आर्थिक सहायता के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। पीड़ित परिवारों के दर्जनों लोग खुले आसमान के नीचे शरण लिए हुए है। निवर्तमान ग्राम प्रधान राजेश यादव ने पीड़ितों को तत्कालीन भोजन की व्यवस्था कराई है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)