पुलिस अधीक्षक ने किए आधा दर्जन थानाध्यक्षों को इधर से उधर

बलिया। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने जनपद की कानून व्यवस्था और भी व्यवस्थित करने के लिए आधा दर्जन थानाध्यक्षों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है. आदेश के मुताबिक थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चन्द तिवारी को बैरिया थाने की कमान सौंपी है. जबकि एसओ बैरिया गगन राज सिंह को कोतवाली बांसडीह की कमान सौंपी गयी है. कोतवाल बांसडीह संजय कुमार त्रिपाठी को एसओ गड़वार, एसओ गड़वार राम सिंह को एसओ सिकंदरपुर बनाया गया है. इसी तरह एसओ नगरा रामदिनेश तिवारी को पीआरओ तथा पीआरओ द्वारिका प्रसाद पांडेय को एसओ नगरा बनाया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE