सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बरवां गांव मे रविवार को सुबह जमीनी विवाद मे दो पक्ष के बीच हुई मारपीट मे आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें दो की हालत गम्भीर है. जिन्हे चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. इस बीच सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
वरवां गांव के बिहारी वर्मा व बच्चा लाल वर्मा के बीच वर्षों से जमीन का विवाद है. आज सुबह अचानक बिहारी वर्मा के परिवार के लोग बच्चा लाल वर्मा के दरवाजे पर चढ़ आये और दरवाजे पर बैठे व खड़े लोगों पर लाठी, डंडा व भाला से हमला बोल दिए. अभी दरवाजे पर बैठे व खड़े लोग कुछ समझ पाते तब तक कन्हैया के पेट मे भाला लग गया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. अभी लोग सम्भल पाते कि छोटेलाल भी बुरी तरह चोट खकर गिर पडे़. बच्चालाल भी मारपीट मे बुरी तरह चोटिल हो गये. बच्चालाल पुत्र सत्यराम ने लिखित तहरीर मे तीन लोगों को नामजद किया है. जिसमें पुलिस ने बिहारी पुत्र विश्वनाथ वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बृजमोहन व घनश्याम पुत्र गण विश्वनाथ वर्मा फरार हो गये. घायलों को परिजनों ने इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल मे दाखिल कराया. जहां गम्भीर हालत देखकर कन्हैया व छोटे लाल को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया.