रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट ग्रामसभा स्थित बेचू पांडेय का टोला की यादव बस्ती में बुधवार को करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों की आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां सामान सहित जल कर राख हो गई. इसे भी पढ़ें – आधी रात गए लगी आग से कई कारोबारी तबाह
आग की लपटें महेश यादव के घर से शुरू हुई जो देखते ही देखते बगल के टेंगरी यादव के घर तक पहुंच गई. दोनों की आधे दर्जन से अधिक झोपड़ियां जल कर खाक हो गई तथा घर में रखे गेंहू, चावल सहित सभी रिहायशी समान भी आग की भेंट चढ़ गए. आग की भयावहता और भीषण होती, लेकिन आस पास के लोगों के प्रयास की बदौलत काबू पा लिया गया. इस घटना की सूचना रेवती पुलिस को दे दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.