भोपालपुर पश्चिमी में दिए की लौ से लगी आग में आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक

रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत भोपालपुर पश्चिमी गांव में बुधवार को भोर में दिये की लौ से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक झोपड़िया व उसमें रखा हजारों रूपये की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई.
बताया गया गांव के छोटे-छोटे बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किये थे. मंगलवार की रात पूजन के बाद दिया को जलता छोड़कर सभी सोने चले गये. बुधवार को भोर में दिये की लौ से राजदेव यादव के पलानी से अचानक आग की लपटे निकलनी शुरू हुई. जो देखते देखते आसपास के घरो तक फैल गई. गांव वालों के प्रयास के बावजूद राजदेव, चन्द्रिका, सुदर्शन, हीरालाल, हरेराम व राजकुमार यादव की आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां व उसमे रखे अनाज, वस्त्र, यूरिया, चार साईकिल और हजारो रूपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. प्रधान प्रतिनिधि शंकर यादव द्वारा पीड़ित परिवारों को तात्कालिक सहायता के रूप मे खाद्यान्न व भोजन की व्यवस्था की गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’