हल्दी, बलिया. वॉन्टेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के क्रम में बुधवार को हल्दी थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार में सफलता पाई.
बीते 21 अगस्त को क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 अगस्त को उसकी 17 वर्षीय बेटी को गांव का ही मनीष यादव पुत्र संतोष यादव बहला-फुसला कर कहीं भगा ले गया है. काफी तलाश के बाद भी बेटी नहीं मिली थी.
घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नय्यर ने लड़की की शीघ्र बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश हल्दी पुलिस को दिए थे. हल्दी पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं समेत पाक्सो एक्ट में भी मुकदमा पंजीकृत किया था.
थानाध्यक्ष हल्दी अमरजीत यादव ने लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था और खोजबीन शुरू कर दी थी. बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बलिया – बैरिया रोड पर बयासी ढाले के पास से सुबह 8.10 बजे अभियुक्त मनीष यादव पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद लड़की को भी बरामद कर लिया है. उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है.
(हल्दी से रिपोर्टर आरके की रिपोर्ट)