
हल्दी,बलिया. अवैध रूप से शस्त्र लेकर चलने वालों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे पुलिस के अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की शाम हल्दी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने तीन युवकों को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाकबंगले के पास बुधवार की शाम थानाध्यक्ष हल्दी आरएस नागर तथा उपनिरीक्षक अमरजीत यादव अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक यूपी 60 एजे 5528 सुपर स्प्लेंडर पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए. उन्हें रुकने का इशारा किया तो युवक भागने की कोशिश करने लगे.
इस पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों पर शक होने पर तलाश ली गयी तो उनके पास से 315 बोर का दो तमंचा,चार 315 बोर कारतूस, दो एंड्रायड मोबाइल फोन मिले. पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उन्होंने अमर कुमार राम पुत्र छोटेलाल राम, धनजी पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय पुत्र तारकेश्वर पाण्डेय(मुन्ना) निवासीगण दयाछपरा, थाना बैरिया तथा दिलीप कुमार राम पुत्र जयराम निवासी मादनपुर,थाना सहतवार बताया.
थानाध्यक्ष हल्दी आरएस नागर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(हल्दी से रिपोर्टरआरके की रिपोर्ट)