हल्दी पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार

हल्दी पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार

हल्दी, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया एस.आनन्द के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने बुधवार की रात तीन अंतर्जनपदीय चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू एवं 50 हजार रु0 नकद मिले है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.

प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की रात थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया के पास चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति दीघार गाव की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देख मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर किया तथा तीसरा भागने के लिए मोटरसाइकिल को पीछे घुमाने लगा जिससे मोटर साइकिल असंतुलित हो कर गिर गयी. पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दौड़ा कर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया.

पुलिस द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर तीनों ने अपना नाम पता क्रमश. राजू उर्फ लालचन्द्र पुत्र रामकुमार बावरिया निवासी खानपुर थाना झिन्झाना जनपद शामली, मंगल उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नं0 25 विनोद नगर समराला रोड़ थाना खन्ना जनपद लुधियाना पंजाब तथा सोमपाल पुत्र मुंशी राम निवासी खेरी जुनारदार अहमदगढ़ थाना झिन्झाना जनपद शामली बताया .पुलिस ने जब उनकी तलासी ली तो उनके पास से दो अवैध देशी तमंचा,01 जिन्दा व 02 मिस कारतूस 315 बोर ,एक नाजायज चाकू, 35हजार रु0 नकद तथा एक चोरी की पल्सर मोटर साइकिल नं0-PB11CT8054 बरामद किया.

पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से पैसे व मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल हम लोगो ने पंजाब से चुराया है तथा इसी मोटर साइकिल से बलिया जिले व आप पास के जिलों में घूम घूमकर महिलाओ से सोने की चेन छीनने का काम करते थे. इन सारे चेन को हम लोग अलग अलग ट्रेनो व रेलवे स्टेशनों पर जाकर अपनी मजबूरी बताकर अज्ञात राहगिरों को बेच देते हैं तथा उनसे जो पैसा बरामद हुआ उसको हम तीनो लोगो ने आपस में बांट लेते है जिसमें से कुछ पैसा खर्च भी हो गये है.

चूंकि यह पूरी प्लानिंग सोमपाल की होती थी तथा हमारे एक परिचित व्यक्ति जिनका नाम मनोज कुमार पुत्र शशिपाल सिंह है जो ग्राम जसाला थाना कन्धाला जनपद मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा दीघार गांव में पशुचिकित्सालय में कम्पाउंडर थे, उन्ही के यहा रिश्तेदारियाँ जोड़ कर आते थे. उन्ही के सरकारी रूम पर रहकर इन घटनाओं को अंजाम देते थे तथा पुनः वापस शामली चले जाते थे.

तत्पश्चात पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनके साथ उनके बताये गये स्थान ग्राम दीघार स्थित पशुचिकित्सालय गई जहां से एक काला बैग बरामद हुआ जिसमें तीनों के कपड़े, एक रेती, एक आधार कार्ड व एक वोटर आई0डी0 कार्ड तथा 15 हजार रुपए नगद बरामद हुआ .पुलिस टीम पर फायर करने तथा उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वृहस्पतिवार को न्यायालय भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अंतर्जनपदीय अभियुक्तों में सोमपाल पर बलिया के हल्दी व जौनपुर के कई थानों पर दस मुकदमे,राजू उर्फ लालचन्द्र तथा मंगल उर्फ राम पर हल्दी में दो-दो मुकदमे दर्ज है.गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ उ0नि0 अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी रामगढ़,का0 श्रवण कुमार,का0 विनय प्रताप सिंह,का0 विष्णु प्रताप सिंह,का0 अंगद कुमार रहे.

हल्दी से आरके की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’