हल्दी,बलिया. पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों (अवैध शस्त्र तस्करों) के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने देशी तमंचा मय कारतूस 315 बोर के साथ कल्याण सिंह उर्फ इन्द्रजीत सिंह पुत्र सूर्य बली सिंह (निवासी बादिलपुर गहलौत बस्ती थाना हल्दी) को बादिलपुर भरखोखा एनएच 31 के पास से गिरफ्तार किया है.
यह सफलता उप निरीक्षक राधेश्याम सरोज, कां. राकेश पाल व अमन सिंह को मिली. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया.
रिपोर्टर:-आरके