हाईटेंशन तार के चपेट में आई महिला की मौत

​बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगा गांव के समीप शनिवार को अपराह्न 4 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुँच गयी. 

बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदेवा गांव निवासी कमला देवी पत्नी समारू धोबी भूत प्रेत के चक्कर में पड़सरा नदौली स्थित महुआ बाबा के यहाँ झाड़ फूंक के लिए रह रही थी. शनिवार को कमला देवी (45) सिर पर लकड़ी का बोझ लेकर आ रही थी. अभी वह शाहपुर स्थित राजाराम गुप्ता के भट्ठे के समीप पहुँची ही थी कि ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार से लकड़ी का बोझ छू गया. करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही कमला देवी की मौत हो गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’