ज्ञानकुञ्ज एकाडमी में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार के प्रांगण में खेलकूद (क्रीडा) सप्ताह का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह ने मशाल के प्रज्वलन के साथ किया. सप्ताह व्यापी चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा. उद्घाटन के बाद विद्यालय के मुख्य धावक ने मुख्य अतिथि से मशाल लेकर ग्राउंड की परिक्रमा के बाद विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा आरसी सिंह को सौंप दिया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जलता हुआ यह मशाल इस विद्यालय के क्रीड़ा चेतना का प्रतीक है. विश्वास जताया कि प्रबंध समिति के निर्देशन एवं विद्यालय के शिक्षकों के सम्यक प्रयास से यहां का क्रीड़ा चेतना निरंतर क्रियाशील रहेगी. भविष्य में विद्यालय से प्रतिभावान खिलाड़ी पैदा हो देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा की ज्ञान कुंजी एकेडमी पूर्वांचल का कैंब्रिज है. जो शिक्षकों, अभिभावकों के संयुक्त परिश्रम और सहयोग से प्रतिभावान छात्र, जागरुक नागरिक और उत्कृष्ट श्रेंणी के खिलाड़ियों को पटल पर लाने का प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर विद्यालय के दो टीमों ग्रीन व रेड हाउस के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुआ. जिसमें ग्रीन हाउस विजेता और रेड हाउस उपविजेता रही. प्रारंभ में प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने सभी का स्वागत और अंत में प्रधानाचार्य सुधा पांडेय ने आभार व्यक्त किया. अध्यक्षता ज्योतिष स्वरूप पांडेय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’