


बांसडीह(बलिया)। तहसीलदार शिवसागर दुबे का स्थानांतरण सदर तहसील बलिया हो गया है. उनके स्थान पर शनिवार को नए तहसीलदार के रूप में गुलाब चंद्रा ने आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. इसके पूर्व यह सदर तहसील बलिया में तैनात थे. नए तहसीलदार आते ही पूरे एक्शन के मूड में दिखे. तहसील के कार्य निपटाने में लग गए. कहा कि तहसील के कार्यो को करना तथा फरियादी को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
