


चितबड़ागांव (बलिया)। चितबड़ागांव के प्रसिद्ध बरईया पोखरा पोखरा पर स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसके समापन के अवसर पर छात्राओं (गाइड्स) ने प्रशिक्षण में मिले हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया.
स्काउट गाइड प्रशिक्षक के तौर पर राष्ट्रपति से सम्मानित जिला प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी ने शिविर में गाइड्स को प्रशिक्षित किया.

बताये कि इस पांच दिवसीय शिविर में मार्चपास, झण्डा रोहण, सिग्नलिंग, मीनार बनाना, तम्बू निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा के समय बचाव, स्वच्छता, वनो का सेवन आदि गुर प्रायोगिक रूप मे सिखाये गये. समापन समारोह मे गाइड्स ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मर्चेन्ट इण्टर कालेज के प्रधानानचार्य राधेश्याम ने कहा कि इस प्रशिक्षण से आत्मविश्वास पैदा होता है. इस कार्यक्रम मे प्रधानाचार्या मंजुलता, साइना बानो, रूचि सिंह आदि शिक्षक, शिक्षिका व विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे.