बलिया। जनपद में 1 से 7 जुलाई तक पौधरोपण सप्ताह व वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना है. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पौधरोपण समिति की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. कहा कि पौधे लगाने से भी ज्यादा जरूरी उसे सुरक्षित रखना भी है. युद्धस्तर पर पौधे रोपित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए.
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार की देर शाम हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 5 जुलाई को मुख्यमंत्री जी पौधे लगाएंगे. इसी दिन जिले में भी हर स्कूलों में पौधरोपण सम्बन्धी शपथ दिलाई जाएगी. गंगा किनारे सभी गांवों में वृहद पौधरोपण कराने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व एबीएसए को दिया. साथ ही प्रभातफेरी आयोजित कर पौधरोपण, स्कूल चलो अभियान, स्वच्छता अभियान व अन्य जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार आम जन में किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी डीएफओ व बीएसए को दी. (फोटो – प्रतीकात्मक)