घरों में उतरा करेंट, एक युवती झुलसी लोगों के घरों  के विद्युत उपकरण जले

सिकंदरपुर (बलिया)। विद्युत उपकेंद्र के समीप शुक्रवार को पोल गाड़ते समय तारों के आपस में टकरा जाने से आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में बिजली उतर गई. जिसकी चपेट में आकर 26 वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलस गई. उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने नगरा चौराहा व उपकेंद्र के सामने जाम लगा दिया. जिससे सिकंदरपुर बेल्थरा व नगरा मार्गों पर आवागमन ठप पड़ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भगवान सहाय, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने जामकर्ताओं से वार्ता की और आश्वासन के बाद जाम को किसी प्रकार समाप्त करा आवागमन बहाल कराया. उपकेंद्र के समीप बड़ा पोल गाड़ने हेतु केंद्र के आधा दर्जन कर्मचारी सड़क किनारे गड्ढा खोद रहे थे. उसी दौरान गड्ढा के समीप ही पहले से गड़ा एक अन्य पोल अचानक झुक गया. जिससे ऊपर दौड़ाये गए विद्युत प्रवाहित एचटी तार अचानक आपस में टकराने लगे. तारों के टकराने से पैदा हो रही तड़तड़ाहट की आवाज से गड्ढा खोद रहे कर्मचारी भयभीत हो भाग खड़े हुए. सड़क से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान बगल के मुनीर अहमद, सुरेंद्र कुमार, मुन्नी लाल ,लालू गुप्ता, अवधेश गोंड, डॉक्टर मुस्ताक अहमद, राजेश, विजय शंकर, मोहन वर्मा, शिवनाथ वर्मा आदि के मकानों में करंट प्रवाहित होने लगा. जिसकी चपेट में आकर मुनीर अहमद की पुत्री शकीला बेगम बुरी तरह से झुलस गई. साथ ही सभी के मकानों के पंखा, टीवी, इन्वर्टर, बोर्ड आदि जल गए. बाद में उपकेंद्र में इकट्ठा भीड़ को चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सरफराज खान, मालदा विजय प्रकाश मौर्य ने समझा बुझाकर वहां से हटाया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE