मेलाः भूमि पूजन, सुदिष्ट बाबा, बुढ़वा महादेव और रमजान बाबा को भी गोहराया

बैरिया (बलिया)।  पूर्वांचल के प्रसिद्ध धनुष यज्ञ मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह मेला 4 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा. परम्परा के अनुसार शुक्रवार को ग्राम प्रधान कोटवा / मेला प्रबन्धक जनक दुलारी देवी अपने परिजनों, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में जाकर मेला के लिए वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया.

dhanush_yagya_mela_1

परम्परा के अनुरूप ही मेला भूमि पूजन के बाद सन्त सुदिष्ट बाबा की समाधि, बुढवा महादेव व रमजान बाबा के मजार पर विधिवत पूजन अर्चन कर मेला के शानदार व  जानदार संयोजन व शान्तिपूर्ण सम्पन्नता की दुआ मांगी. साथ ही मेला परिसर की साफ सफाई का काम तेजी से शुरू हो गया. पूर्व प्रधान व प्रधान पति गौरी शंकर गुप्त ने बताया कि आज से मेले में बाहर से आने वाले व्यापारियों को बुलावा पत्र भेजना शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा बलिया ददरी मेला में जाकर मेले के दुकानदारों को भी आमन्त्रण दिया जाएगा.

bairiya_sudisht_2

प्रथम चरण में मेला परिसर मे 20 नवम्बर से अश्व व्यवसायी व खरीदार आने लगेंगे. आने वाले अश्व व्यापारियों के लिए पेयजल, प्रकाश व स्वच्छता की व्यवस्था मेला प्रबन्धन द्वारा किया जायेगा. अगहन शुक्ल पक्ष पंचमी 4 दिसम्बर से मुख्य मेला शुरू होगा. आने वाले व्यापारियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

गौरतलब है कि सन्त सुदिष्ट बाबा का धनुष यज्ञ मेला अपने आप में अनूठा होता है. काश्तकारों से एग्रीमेन्ट कर 18 बीघे के लगभग भूमि पर अलग अलग सामानों के लिए अलग अलग कतारों में 12 चौक व 84 गलियों के रूप में अतिआधुनिक नगर के रूप मे तीन सप्ताह के लिए मेला बसाया जाता है. मेला प्रबन्धन कोटवा ग्राम पंचायत के जिम्मे होता है. मेला की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है. मेला भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बृजलाल वर्मा, हृदयानन्द सिंह, रामदेव सिंह, विवेकानन्द, बच्चालाल गुप्ता, मिथिलेश सिह (अधिवक्ता), काशीनाथ, मुन्ना सोनी, गौतम भारती, ऋषि कुमार, मंगल मिश्र, जवाहर प्रसाद आदि उपस्थित रहे. समस्त आगन्तुकों का स्वागत प्रधान पुत्र संदीप गुप्त ने किया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’